
सपा मुखिया का मनाया गया जन्मदिवस
- Hindi Samaachar
- Oct 25, 2018
- 385 views
भदोही । सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंगलवार जन्म दिन के अवसर पर लखनऊ सपा कार्यालय पर भदोही के नेता व कार्यकर्त्ताओ ने मुलाकात कर अपने मुखिया को बधाई दी।पूर्व प्रमुख विकास यादव व डा.विनोद शर्मा के नेतृत्व में एक दर्जन कार्यकर्त्ता साथ साथ रहे।नेताओ से सपा मुखिया ने भदोही के गजिया ब्रिज व भदोही मीरजापुर फोर निर्माण पर चर्चा किया।नेताओ ने बताया कि सत्ता परिवर्तन के बाद गजिया ब्रिज निर्माण जस का तस है।औराई मार्ग धीमी गति से हो रहा है।जनता आक्रोश में है। भदोही लौटे पूर्व प्रमुख विकास यादव व डा.विनोद शर्मा ने बताया कि 2019 लोगसभा चुनाव के मद्देनजर सपा के नीतियो, विचारो, व पूर्व सपा सरकार के विकास कार्यो सहित योजनाओ परियोजनाओ से जनता को अवगत कराने का निर्देश मिला है।कुछ अन्य चुनावी बाते भी हुई है। मिलने वालो में सोहन पाल, संतोष यादव, रामराज यादव, हरगेन यादव, काशी पाल, शिवलाल यादव, कमलेश यादव, राजकुमार राय आदि में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर