एकल विद्यालयों की अभ्युदय खेल - कूद प्रतियोगितायें सम्पन्न
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 24, 2022
- 294 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालयों की एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता बुधवार को सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। अमानीगंज विकास खण्ड के सभी संचो में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अमरगंज संच की प्रतियोगिता रामचरण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में आयोजित की गई जिसका उद्घाटन राम चरण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमाशंकर मिश्र ने किया। कंदईकला संच की प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम कंदईकला मे किया गया। शुभारंभ एकल विद्यालय के जिला प्रमुख त्रिलोकी वर्मा व राहुल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता सियाराम रावत ने कहा की खेलों से भाईचारा बढता है खेल मानव शरीर को निरोगी रखने का माध्यम है । खेल प्रतियोगिता में गदुरही संच तथा ढोली आसकरन संच की एक दर्जन टीमों ने भाग लिया कबड्डी, क्रिकेट, लम्बी दौड आदि प्रतियोगिता में विजयी टीमो को कंदई कला के प्रधान सन्तराम सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता में अंचल प्रमुख शिव प्रसाद गुप्ता, आचार्या विजयलक्ष्मी पाण्डेय, बाल नंदिनी, पूनम सिंह, पूजा मिश्रा, आरती, रमेश, शैलेन्द्र, राम जन्म, आदि एकल विद्यालय की आचार्या अपनी टीम के साथ मौजूद रही।
रिपोर्टर