विठ्ठल नगर से लाखों रूपये का प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण परिसरों में स्थित पान टपरियों पर खुलेआम प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा की बिक्री हो रही है। स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित अन्न औषध विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद ऐसी पान टपरियों व दुकानों पर कार्रवाई नही होती है। हालांकि कुछ माह पूर्व  पुलिस ने गोदामों व ट्रकों पर कार्रवाई कर लाखों, करोड़ों रूपये कीमत के प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा को जब्त करने में सफलता प्राप्त की थी। किन्तु इसके बावजूद शहर के अधिकांश पान टपरियों पर आज भी खुले आम प्रतिबंधित गुटखा की बिक्री जोरों से शुरू है। इसी क्रम में भोईरवाडा पुलिस ने विठ्ठल नगर, न्यु ग्लोबल कॉम्प्लेक्स स्थित "ई'' बिल्डिंग के तल मंजिला पर बने एक गोदामनुमा गाले पर छापेमारी कर लगभग 10 लाख 79 हजार 440 रूपये कीमत के विभिन्न प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला को जब्त किया है। वही पर पुलिस हवलदार साबीर अबु बकर शेख की शिकायत पर भोईरवाडा पुलिस ने मोहम्मद कमर मोहम्मद आरीफ अंसारी (25) निवासी कलाम बिल्डिंग विठ्ठलनगर, तुफैल अहमद कलाम अहमद खान (22) निवासी विठ्ठल नगर के खिलाफ भादंवि की धारा 188,272,273,328,34 व अन्न सुरक्षा व मानक कायदा अधिनियम 2006, नियम 2011 के कलम 26(2),26(2)(iv),27,30(2)(a),59 के तहत मामला दर्ज किया है। सुत्रों की माने तो दोनों लगभग तीन वर्षों से प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला की बिक्री होलसेल भाव में कर रहे थे। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक डी.एम.लोखंडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट