हाइवे पर बंटी बबली ने लूटे 2 लाख नकद व मोबाइल

भिवंडी।। भिवंडी के हाइवे पर नकली पुलिस के बाद अब बंटी बबली की जोड़ी ने आंतक मचा कर रखा हुआ है। कल देर रात बंटी बबली के एक जोड़ी ने दो जगहों पर लूटपाट कर फरार होने की घटना नासिक - मुंबई हाइवे पर घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने पीड़ित ड्राइवर की शिकायत पर अज्ञात बंटी बबली के खिलाफ भादंवि की धारा 392,341,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक योगेश रामनाथ सानप अपनी बोलेरो पिकअप गाड़ी लेकर नासिक की तरफ जा रहे थे। ओवली गांव के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला व पुरूष ने उन्हें रोक कर कहा कि हमें कट क्यो मारा। वही पर मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति ने चाकू दिखा कर धमकी दी और महिला गाड़ी पर दरवाजा खोलकर गाड़ी में 10 हजार रूपये कीमत के मोबाइल फोन जबरन छिन लिया। इसी तरह उसी रात मानकोली नाका उड़ान पुल पर संजय लक्ष्मण बेंडकुले के बोलेरो पिकअप को अपना निशाना बनाते हुए उक्त बंटी बबली की जोड़ी ने चाकू दिखाकर ड्राइवर संजय लक्ष्मण बेंडकुले से एक लाख 81 हजार 500 रूपये नकद छीना। नारपोली पुलिस अज्ञात बंटी बबली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट