नियमो को ताक में रख संचालित हो रही शराब दुकाने गांव गांव में बिकती है कमीशन पर शराब
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 10, 2022
- 479 views
तलेन ।। नगर में शराब की दुकान शासन के नियम से नहीं ठेकेदार के नियम से मनमाने हिसाब से चल रही है गांव गांव में शराब कमीशन से बिक रही है जिससे स्पष्ट झलकता है कि यह सब अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है शराब की दुकान का मालिक एक परंतु शराब के भाव में अंतर यह हमारे पास प्रमाण है तलेन से 7 किलोमीटर दूर ग्राम बावड़ी खेड़ा में और तलेन में शराब दुकान के संचालक करता मालिक एक है परंतु भाव में अंतर है शराब की दुकान के पास शराब पीने वालों की एवं नमकीन लेने वालों की विशेष व्यवस्था कर रखी है जबकि यह नियम के विरुद्ध है शराब दुकान खोलने का वह बंद करने का समय शासन के नियम अनुसार निश्चित है परंतु वह नियम को ताक में रखकर ठेकेदार की मनमर्जी के हिसाब से खुलती और बंद होती है संजय कॉलोनी के समीप सहारनपुर मार्ग पर शराब की दुकान है इसके पास में ही दो-तीन स्कूल हैं जहां से बच्चे निकलकर स्कूल को जाते हैं यहां के रहवासियों ने स्कूल संचालकों ने इस संबंध में पूर्व में ज्ञापन भी कार्यालय टप्पा में दिया था कि यहां से दुकान अलग हटाई जाए परंतु इस संबंध मैं अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है अब देखते हैं कि संबंधित विभाग के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं..i
इनका कहना है।
आबकारी विभाग से चर्चा कर लो और मैं भी पत्र लिखकर भेज देंगे। उमाशंकर मुकाती, थाना प्रभारी तलेन
रिपोर्टर