सांसद ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का दिया आश्वासन

जौनपुर ॥ विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में स्थानीय सांसद बी पी सरोज ने बीते शुक्रवार को मनोज कुमार उपाध्याय, जिनकी मृत्यु बिजली का करंट लग जाने से हो गयी थी। सोमवार को उनके परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। पीड़ित परिवार को उन्होंने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश कुमार चौरसिया से फोन पर वार्ता की ।उपजिलाधिकारी को उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत लाभ दिलवाने के लिए निर्देशित किया। पीड़ित परिवार के पास अपना पक्का मकान नहीं है जिसके सम्बन्ध में उन्होंने प्रधान पति शैलेंद्र सिंह को प्रार्थना पत्र तैयार करवाने को कहा।इसके लिए उन्होंने कहा कि वह स्वयं जिलाधिकारी से बात करके आवास दिलवाने का प्रयास करेंगे। सांसद के साथ भारतीय जनता पार्टी के मंडल मीरगंज के महामंत्री महेश कुमार तिवारी मंडल उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट