राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शासकीय हाईस्कूल बावड़ीखेड़ा ने किया उत्कर्ष प्रदर्शन

तलेन ।। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान गणित पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 21 सितंबर से 23 सितंबर तक जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय शुजालपुर में किया गया जिसमें शासकीय हाईस्कूल बावड़ीखेड़ा के कक्षा 10वीं के छात्र विशाल राठौर पिता मोहनलाल ने संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री अविनाश सोनी के मार्गदर्शन में पर्यावरण सरंक्षण का उपयोगी मॉडल बना कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया इस अवसर पर प्रदेश के 52 जिलों तथा 09 ज़ोन से 420 प्रतिभागियों ने अलग अलग विधा में अपना प्रदर्शन किया l इस प्रदर्शनी का मुख्य कथानक "प्रौघोगिकी एवं खिलौने"  तथा 6 उपकथानक निश्चित किये गए पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन, गणितीय प्रतिरूपण , स्वास्थ्य व समुदाय, सॉफ्टवेयर व ऍप्स,पर्यावरण अनुकूल सामग्री, परिवहन इनके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताऐ जिनमें पर्यावरण गीत,विज्ञान संगोष्ठी, प्रश्न मंच ,विज्ञान क्लब भी आयोजित की गई l सभी विजेता प्रतिभागियों को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह जी परमार द्वारा शील्ड ओर प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया l संस्था के छात्र ओर मार्गदर्शी शिक्षक के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राजगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी  बी एस बिसोरिया  ,ब्लॉक नरसिंहगढ़ की विकासखंड शिक्षा अधिकारी चित्रा व्यास ,बी आर सी सुवालाल जाट ,संकुल प्राचार्य शत्रुंजय श्रीवास्तव  संस्था के समस्त शिक्षकगण ,सरपंच श्री गिरधारी लाल लववंशी एवं विशेष सहयोगी  गिरीश नाथ,ओमप्रकाश यादव ,मनोहर सिंह यादव ,सुनील  सोनी,करण सिंह लववंशी, अवधेश यादव एवं जिले के समस्त शिक्षकगण द्वारा शुभकामनाएं दी गई

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट