परिवारिक कलह के चलते युवक ने नदी में कूदकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अयोध्या ।। मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत पुलिस चौकी देवगांव क्षेत्र के फजलपुर गांव के पास से गुजरी गोमती नदी पर बने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पुल के पिलर में फंसी लाश ग्रामीणों ने देखा इसकी जानकारी पीआरवी पुलिस को दी । सूचना पर पीआरवी पुलिस व चौकी प्रभारी देवगांव मनीष कुमार चतुर्वेदी मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकलवाने के बाद पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बाबा बाजार अंतर्गत रीछघाट निवासी 35 वर्षीय सरजू प्रसाद शुक्रवार को नदी में कूद गया था । बाबा बाजार पुलिस व एस डी आर एफ के जवान नाव से नदी में युवक की खोज रहे थे । लेकिन नदी में कहीं पर कोई पता नहीं लग पा रहा था । रविवार को पुलिस चौकी देवगांव क्षेत्र के फजलपुर गांव के पास गोमती नदी पर बने पूर्वांचल एक्सप्रेस के पुल के पिलर में ग्रामीणों को एक शव दिखाई दिया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी । जानकारी होने के बाद चौकी प्रभारी मनीष कुमार चतुर्वेदी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर युवक की शिनाख्त कराया शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दी । शव मिलने की जानकारी होने के बाद परिजन व नदी में शव को खोज रहे एस डी आर एफ के जवान मौके पर पहुंच गए और युवक के शव को नदी से बाहर निकाल लिया । देवगांव पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायत नामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक युवक के गांव से आए अन्य लोगों से जब घटना के बारे में जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा दबी जुबां से यही बताया जा रहा था कि सरजू प्रसाद व उनकी पत्नी में आए दिन विवाद हुआ करता था, जिसके चलते परिवार में कलह की स्थिति बनी रहती थी इसी से तंग आकर सरजू प्रसाद ने नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट