कारगिल योद्धा नायक दीपचंद अमरशहीद पंडित चंद्रशेखर आज़ाद शौर्य सम्मान से सम्मानित

ठाणे ।। हिंदी पखवाड़े के अवसर पर श्री राधेश्याम फॉउंडेशन द्वारा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समोराह का आयोजन किया गया था जिसमे पांच ऐसी विभूतियों को राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से सम्मानित किया गया,जिनका योगदान उनके अपने अपने क्षेत्र में अतुलनीय रहा है।

आपको बता दे कि ठाणे के काशीनाथ घाणेकर हॉल में हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य में श्री राधेश्याम फॉउंडेशन द्वारा आयोजित विराट कवि सम्मेलन,हिंदी व्याख्यान तथा सम्मान समारोह में संस्था की तरफ से कारगिल के भीषण युद्ध में चोटियों पर बैठी पाकिस्तानी सेना पर पहाड़ी के नीचे से पहले सफल घोड़ा (फायर) दागने वाले वीर नायक दीपचंद्र जी को "अमरशहीद पंडित चंद्रेशेखर आज़ाद शौर्य सम्मान पुरस्कार" अमर बलिदानी आज़ाद जी के ही वंशज उनके पौत्र "श्री अमित आज़ादजी" के करकमलों द्वारा भेंट किया गया,,आज़ाद जी के संगठन हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी का परचम आज़ादी के 70 वर्षों बाद भी देश भर में गौरवान्वित करने वाले,,लक्ष्य आज़ाद नामक मुहीम के जरिये लखनऊ में आज़ादजी की विश्व की सबसे ऊंची 151 फ़ीट की प्रतिमा एच आर ए के माध्यम से बनाने का संकल्प लेकर प्रशासन से लड़कर ज़मीन हासिल कर भूमि पूजन तक कर देने वाले आज़ाद जी के वंशज अमित आज़ादजी को भारत गौरव श्री सम्मान से विभूषित किया गया,, पंडित बिरजू महाराज संगीत श्री सम्मान केसरी,के जी एफ के प्रसिद्ध पार्श्वगायक बृजेश शांडिल्य जी को,समाज गौरव श्री ठाणे के उद्योगपति पंकज मिश्र जी को ,व इंद्रेश राय जी को,तथा पत्रकार गौरव श्री सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार श्रीनारायण तिवारी जी,धर्म गौरव श्री सम्मान से आचार्य स्वप्निलजी महाराज जी को सम्मानित किया गया।

इसी मौके पर नेपाल से आये हमारे अतिथि मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट रघु परिहार जी,डॉ राधेश्याम तिवारी जी,उद्योगपति अशोक मिश्र,सुरेंद्र कुमार मिश्र,राष्ट्रीय परशुरामसेना महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्र,एच आर ए के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ठाकुर आशीष सिंह, बीजेपी नेता श्रीकांत दुबे,बीजेपी उभामो के शैलेश मिश्र,अमरदेव मिश्र,वरिष्ठ पत्रकार आंनद पांडेयजी,एडवोकेट बी एन पांडेय,के पी मिश्र,चंद्रिका तिवारी,सुनील सिंह,पत्रकार गोकुल लोखंडे(देवलाली) पत्रकार जितेंद्र मिश्र,अनिल मिश्र,वंदना त्रिपाठी,रंजीत यादव,विजय मिश्र, बी के तिवारी,साध्वी संतोषी सिंह,सरिता सिंह,सी एन आरती दुबे,आदि गणमान्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कवियों का कविता पाठ भी अनोखा ही हुआ ,कंही देश भक्ति,तो कंही हास्यरस,कंही वीररस से भरी अपनी शैलियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले मंचसंचालक पवन तिवारी,हरीश शर्मा(यमदूत),विनितशंकर,,डॉ वर्षा सिंह,रामस्वरूप साहू,नंदलाल क्षितिज जी ने का भी संस्था ने मंच से विशेष सम्मान किया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष रत्नाकर मिश्र,उपाध्यक्ष रविशंकर मिश्र (आज़ाद),सचिव कृष्णा तिवारी,सदस्य सुमन मिश्रा, मिताली शर्मा,कंचन मिश्रा आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया , साथ ही नायक दीपचंद्र जी एवं आज़ादजी के पौत्र अमित जी की अगवानी हेतु एस एन डी टी कंपनी वन के एन सी सी के कैडेट CQMS तृषा कोनार,, LCPL श्वेता नलगे,, अदिति लाड़, प्रार्थना सरोज,श्रेया मेहता,अवंतिका राठौर, आरती दलवी की टीम ने परेड पायलट का जोरदार प्रदर्शन कर कार्यक्रम में जान डाल दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट