चार लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी में बिजली चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। जिसके कारण कंपनी के सतर्कता विभाग ने बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के आऐ दिन चोरी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।  इसी क्रम में टोरेंट पाॅवर कंपनी के सतर्कता विभाग के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी प्रगति विकास काटकर की टीम ने वंजारपट्टी नाका स्थित बाबू पटेल बिल्डिंग मकान नंबर 1281/3 के तीसरे मंजिल स्थित रूम नंबर 302 पर छापामार पाया कि मकान मालिक अब्दुल कादिर झींकू मनियार व अजीमूद्दीन मिलकर अपने आर्थिक फायदे ख़ातिर 14 जून 2021 से 13 जून 2022 के दरमियान मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 14861 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर 3,61,718,58 रूपये की बिजली चोरी किया‌ है। इसी तरह बिजली चोरी के एक अन्य मामले में सरवली रोड़ एम आईडीसी, पिंपल घर के नजदीक मकान नंबर 273 के मालिक कविता शनिवार पाटिल व बिजली इस्तेमाल करने वाले अल्पेश शनिवार पाटिल ने मिलकर 5 अप्रेल 2021 से 4 अप्रेल 2022 के दरमियान बिजली नेटवर्किंग से छेड़छाड़ कर 13253 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 3,55,294.28 रूपये की बिजली चोरी किया। इस प्रकार की शिकायत कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी प्रगति विकास काटकर ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है।  पुलिस ने अलग अलग बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट