फर्जी अंकसूची लगाने पर एफआईआर दर्ज
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 30, 2022
- 671 views
राजगढ़ ।। खिलचीपुर ब्लाक के ग्राम जामोन्या निवासी एक आवेदिका द्वारा आशा कार्यकर्ता के पद हेतु फर्जी अंकसूची लगाने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार खिलचीपुर ब्लाक के ग्राम जामोन्या में आशा कार्यकर्ता का पद रिक्त था। इसके लिए संबंधित पंचायत द्वारा ग्राम सभा के माध्यम से आवेदन बुलाए गए। उक्त आवेदनों में आवेदिका पूजा पति अर्जुन दांगी द्वारा 10वीं की अंकसूची प्रस्तुत की गई। आवेदिका की अंकसूची में दर्ज जन्मतिथि पर संशय की स्थिति होने पर बी.एम.ओ. डाॅ एस.सी.तंवर ने आवेदिका की शिक्षा विभाग के पोर्टल से अंकसूची निकलवाई। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत की गई अंकसूची एवं पोर्टल से प्राप्त अंकसूची की जन्मतिथी में भिन्नता पाई गई। जिस पर बी.एम.ओ. द्वारा खिलचीपुर थाने में आवेदन प्रस्तुत करते हुए अंकसूची में कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत करने एवं विभाग को गुमराह करने के चलते कार्यवाही करने की मांग की। खिलचीपुर थाना प्रभारी श्री रवीन्द्र चावरिया ने बीएमओ के आवेदन पर आवेदिका पूजा दांगी पर कूटरचना करने संबंधी धारा 465 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
रिपोर्टर