श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पर हुआ विशाल कन्या भोज का आयोजन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 02, 2022
- 416 views
तलेन ।। मंगलवार को नगर के इकलेरा रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पर विशाल कन्या भोज का आयोजन हुआ जो कि संध्या महाआरती के पश्चात प्रारंभ हुआ इस अवसर नगर की कन्याओं ने व आने जाने वाले सभी भक्तों ने भी प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लिया जो की देर रात्रि तक चलता रहा। पिछले 8 वर्षों से निरंतर श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर समिति के द्वारा कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर पर पवन नाथ योगी, रितेश सक्सेना ,दिनेश विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा ,गौरव शर्मा, अभिषेक वात्रे, अनिल राठौर, सिद्धू राठौर , सत्यनारायण राठौर, अनोखी शर्मा ,आशीष राठौर ,लल्ला कुशवाह विनोद टेलर, देवराज विश्वकर्मा, अखिलेश विश्वकर्मा, अंजू पुष्पद दीपक टेलर ,भास्कर सेन ,नरेंद्र राठौर सुरेश नाथ, बनवारी मेवाड़े ,आनंद सेन रोहित वैष्णव ,ऋषभ जयसवाल विकास विश्वकर्मा, विनोद मीणा, छोटू पंवार ,कपिल राजदूत ,कुलदीप राजदूत, हिमांशु नेमा, राजू पुष्पद रितिक यादव, सचिन कुशवाहा आदि समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर