डीपीसी द्वारा बारवा खुर्रम हाई स्कूल का किया गया औचक निरीक्षण
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 02, 2022
- 713 views
तलेन ।। बुधवार को एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बारवा खुर्रम का डीपीसी महोदय राजगढ श्री बी एस इन्दोलिया के द्वारा निरीक्षण किया गया l वही निरीक्षण में समस्त कक्षाओं के छात्र-छात्राओं से पृथक पृथक बातचीत की गई व चल रही शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई कक्षा एक से आठ तक दी गई पुस्तकों में प्रयास ,वर्क बुक ,लर्निंग आउटकम्स, एट ग्रेड पर कार्य देखा गया साथ ही आने वाले समय में मींस कम मेरिट की तैयारी, नेस (NAS) की तैयारी गणित तथा हिंदी ओलंपियाड की तैयारी व FLN कक्षा संचालन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई तथा बच्चों से जानकारी ली गई विद्यालय में समस्त गतिविधियां व्यवस्थित तरीके से संचालित पाई गई जिसकी उन्होंने प्रशंसा की बच्चों का स्तर और बेहतर से बेहतर हो सके इसके लिए कार्य योजना बनाकर सुधार करने के प्रयास किये जायें के लिए 1से8 के शिक्षक शिक्षिकाओं को सुझाव दिए गए साथ ही हाई स्कूल का संचालन एवं परीक्षा परिणाम की भी प्रशंसा की गई कमजोर बच्चों की अतिरिक्त कक्षा लगाई जाए नेस की तैयारी अच्छे से करवाई जाए आदि सुझाव दिए गए इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य करण सिंह लववंशी,मोहनलाल बारोड़, घनश्याम जाटव, संतोष कुमार यादव , बाबूलाल भिलाला,कालूसिंह भिलाला, प्रभूलाल लववंशी,टीना यादव ,महेश जाटव शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे
रिपोर्टर