ब्यावरा से गायब हुई 5 लड़कियां, कोटा जीआरपी पुलिस ने की दस्तयाब
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 03, 2022
- 1118 views
ब्यावरा ।। राजगढ़ के ब्यावरा शहर से बुधवार को अपने घर से पढ़ाई का बोलकर करीब 11 बजे निकली बालिकाए शाम तक घर नहीं लौटने से परिजन घबरा गए, शाम 5 बजे उन्होंने ब्यावरा सिटी थाने मे पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस उन लड़कियों को ट्रेस करती रही, फिर रात 8 बजे के बाद उन लड़कियों की लोकेशन राघौगढ़ से गायब हो गईं, जिस पर गुस्साए परिजनों सहित कांग्रेस नेताओं ने थाने का घेराव कर दिया, शहर थाने मे भारी भीड़ जमा हो गईं पुलिस प्रशासन मुर्दा बाद के नारे लगाए गए, और वही धरने पर बैठ गए उसके बाद थाने मे एसीपी अवधेश कुमार मोके पर पहुँचे उन्होंने बालिकाओं को मिलने की सूचना दी साथ ही बालिकाओं को वीडियो कॉलिंग पर बात कराई गए ज़ब कई जाकर मामला शांत हुआ,सिटी थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने बताया की कोटा जी आर पी पुलिस ने लड़कियों को कोटा स्टेशन से दस्तयाब कर लिया है, और एक हमारी टीम कोटा रवना हो गईं है जैसे ही ब्यावरा लाई जाएंगी हम बाकि जाँच पड़ताल के बाद ही पता पाएंगे आखिर यहाँ बालिका कोटा कैसे पहुंची
रिपोर्टर