समोधपुर कालेज में मनायी गयी सरदार वल्लभ भाई व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि

उत्तर प्रदेश

समोधपुर (जौनपुर),। जौनपुर जनपद के समोधपुर स्थित श्री गाँधी स्मारक इंटर कालेज में प्रधानाचार्य व जिला कमिश्नर (स्काउट) डॉ० रणजीत सिंह ने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल व आइरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती व पुण्यतिथि पर दीपार्चन कर पुष्पांजलि अर्पित की।


इस मौके पर प्रधानाचार्य जी ने इन महान लोगों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए आज की नवीन तकनीक से युक्त पीढ़ी को इन सभी महान लोगों से देश के प्रति निष्ठावान जीवन जीने की प्रेरणा लेने को कहा जिससे अपने देश को विश्व की महान  तकनीकी व संस्कृति युक्त देश की श्रेणी में आगे खड़ा किया जा सके। इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियो में देश के महानायकों के प्रति  भावनात्मक श्रद्धा का विकास होता है । क्षेत्र में डॉ रणजीत सिंह जी के इस तरह के रचनात्मक कार्यो से विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के प्रयास की क्षेत्रीय लोगों द्वारा बहुत प्रशंसा हुई

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट