होटल मे देह व्यापार का खुलासा पूर्व प्रखंड प्रमुख की संलिप्तता
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 08, 2022
- 380 views
रिपोर्टर राजीव कुमार पाण्डेय
मोहनिया,कैमूर ।। कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पुसौली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के किनारे एक होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मोहनिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आदित्य रेस्टोरेंट होटल पर धावा बोला जहां देह व्यापार मे संलिप्त पांच जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति मे पकड़ा गया। इस होटल के मालिक दुर्गावती के पूर्व प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता का बताया जाता है। होटल पिछले 1 साल से संचालित है । इस मामले को लेकर मोहनिया थाना प्रभारी द्वारा दुर्गावती के पूर्व प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता जो वर्तमान में आदित्य होटल के मालिक हैं उनके मैनेजर पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। कमरे में कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं सभी को हिरासत में लेकर उनके परिजनों को सूचना देते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है इन लोगों द्वारा होटल के बाहर खड़े किए गए वाहनों को भी जप्त कर लिया गया है पुलिस की छापामारी देख होटल का मालिक और मैनेजर दोनों फरार हो गया है इन दोनों के विरुद्ध नामजद मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर