किसान भाई खेतों में पराली ना जलाएं - किसान मोर्चा अध्यक्ष

जौनपुर ॥ थाना क्षेत्र चंदवक ब्लॉक डोभी के किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को उनके सम्मान निधि दिलाने हेतु सरकार/ जिलाधिकारी द्वारा गठित हेल्पडेस्क पर पहुंचकर किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रजापति संदीप ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों से विशेष वार्ता की। वार्ता के दौरान संदीप ने क्षेत्र के लगभग 25 से अधिक वंचित पात्र किसानों की सूची एवं डाटा उपलब्ध कराते हुए


अधिकारियों को अति शीघ्र उन्हें योजना के लाभ से जोड़ने हेतु निर्देशित किया। किसान मोर्चा अध्यक्ष संदीप जी ने वंचित पात्र किसानों को ब्लॉक डोभी के हेल्पडेस्क खुज्जी मोड़ स्थित बीज भंडार पर पहुंचकर किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित समस्या, जानकारी अथवा सुझाव हेतु अधिकारियों से संपर्क कर अविलंब योजना का लाभ लेने हेतु अपील किया है। हेल्पडेस्क  प्रभारी विकास सिंह से वार्ता करते हुए सभी न्याय पंचायतों एवं गांव में वंचित पात्र किसानों को योजना के लाभ हेतु तेजी से प्रचार-प्रसार हेतु भी कहा है और उन्होंने कहा कि वे भी विकासखंड डोभी के समस्त गांव से जुड़े वंचित पात्र किसानों से संपर्क कर हेल्पडेस्क से संपर्क करने हेतु अवगत कराएंगे। किसान अध्यक्ष संदीप जी ने समस्त किसानों से पराली नहीं जलाने हेतु भी अपील किया है।डोभी खुज्जी मोड़ स्थित हेल्प डेस्क पर वार्ता के दौरान वरिष्ठ प्राविधिक मनीष शर्मा जी, प्राविधिक सहायक विकास सिंह, रमेश राम, अनूप सिंह कुशवाहा, आशीष कुमार बीटीएम, हीरा प्रसाद यादव एटीएम, प्रवीण कुमार चौबे एटीएम आदि अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट