
अधिक धान क्रय केंद्रों के खोले जाने की नितांत आवश्यकता- इंद्रमणि दुबे
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Oct 31, 2018
- 346 views
उत्तर प्रदेश
खुटहन (जौनपुर): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान सभा प्रत्याशी इंद्रमणि दुबे नें जिले में धान की पैदावार को देखते हुए और अधिक धान क्रय केंद्र खोलने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने जिला विपरण अधिकारी को एक पत्र लिखकर इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी दी है।
गौरतलब हो कि राज्य में जौनपुर जिले में धान की अच्छी पैदावार होती है और कम संख्या में सरकार द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र होने से अन्नदाता किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपना धान नही बेच पा रहे है जिससे बिचौलियों को लाभ मिल रहा है और किसान उचित दर नही पा रहे हैं।
जिले की शाहगंज तहसील के दर्जनों गांव पिलकिछा, पट्टीनरेंद्रपुर, अरसिया, खुटहन, पक्खनपुर, सुरिस, डिहिया, ओइना, उसरौली, पटैला, शेरपुर, गभीरन, जर्रो, जमुनिया समेत तमाम गांवों के किसान व्यापारियों को कम दर पर धान बेचने को बाध्य हैं। इंद्रमणि दुबे नें इस बाबत पत्र देकर अविलम्ब धान क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की है।
रिपोर्टर