जिले में पर्याप्त खाद की उपलब्धता कृषक बंधु अनावश्यक परेशान ना हों

राजगढ़ ।। राजगढ जिलें में रबी 2022-23 हेतु बोनी के 388324 हेक्टेयर के लक्ष्य प्रस्तावित किये गये थे। जिसके विरुद्ध 333240 हेक्टेयर में बोनी हुई है, जो लक्ष्य का 86 प्रतिषत है। बोनी कार्य प्रगति पर है। गत वर्ष 384410 हेक्टेयर मे बोनी की गई थी। इस वर्ष 3914 हेक्टेयर में अधिक बोनी होने एवं सामान्य एवं गत वर्ष से वर्षा अधिक होने तथा जिले में जीरापुर विकास खण्ड में कुण्डालिया मध्यम सिंचाई परियोजना व राजगढ विकास खण्ड में मोहनपुरा मध्यम सिंचाई परियोजना निर्मित होने के कारण यूरिया एवं अन्य उर्वरक की मांग में बढोत्तरी होना स्वभाविक है।

इस आषय की जानकारी में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने बताया कि जिलें में यूरिया की गत वर्ष की पूर्ति 54424 टन रही थी। रबी सीजन हेतु अद्यतन उपलब्धता 41973 टन है। जो गत वर्ष की पूर्ति से 77 प्रतिषत है। जिसमें से 40397 टन का वितरण किया जाकर शेष उपलब्ध मात्रा 1576 में.टन का वितरण विपणन संघ, सहकारी समितियों एवं पंजीकृत निजी विक्रेताओं के माध्यम से किया जा रहा है।

विकास खण्ड जीरापुर में 01 सितम्बर, 2022 से 21 नवम्बर, 2022 तक यूरिया 3657 मे.टन सहकारी एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से वितरण किया गया है। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में 3114 मे.टन था। यह गत वर्ष की तुलना में किया गया 543 मे.टन अधिक है। जिलें में रबी सीजन मे अब तक शासन द्वारा कुल 13 रेंक यूरिया की प्रदान की गयी है। आगामी एक सप्ताह में यूरिया की एक और रेंक आना प्रस्तावित है। शासन द्वारा लगातार यूरिया की पूर्ति करायी जा रही है एवं अन्य उर्वरको की पर्याप्त उपलब्धता है।

जीरापुर विपणन सहकारी समिति में गत दिवस जीरापुर विकासखण्ड के कृषको के साथ-साथ खिलचीपुर, जीरापुर, छापीहेडा एवं माचलपुर सहकारी समितियों के कालातीत कृषको के साथ-साथ अन्य जिले एवं विकासखण्ड के कृषक अधिक मात्रा में एकत्रित होने से अत्याधिक भीड एकत्रित हो गई। जिसे सहकारिता, कृषि एवं राजस्व अमले के द्वारा नियंत्रित कर सुव्यवस्थित रुप से 100 मे.टन यूरिया का वितरण कराया गया। जीरापुर विकासखण्ड में कालातीत एवं अन्य जिले से एकत्रित हुये किसानो के संबंध में कलेक्टर श्री दीक्षित द्वारा विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को जांच किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट