करोड़ो की बेशकीमती खेल मैदान की भूमि को प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त


तलेन ।। नगर के बीचोबीच खेल मैदान के लिये आवंटित भूमिपर कई वर्षों से जमे अतिक्रमणकारियों  पर  बुधवार को नगरीय प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई मोके पर सारंगपुर एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी एसडीओपी सु श्री जोइस दास,  तहसीलदार सारंगपुर, नायब तहसीलदार तलेन सौरभ शर्मा मुख्य न प अधिकारी मोहमद अशफाक खान व  भारी पुलिस बल की मौजूदगी तीन जेसीबी 1 पोकलैंड की मदद से कई मकानों व झोपड़ पट्टियों को ध्वस्त कर  लगभग  1.650 हेक्टेयर भूमि  को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया । जिसमें एक पक्का मकान, पांच कच्चे मकान, 23 कच्ची झोपड़िया, 16 चददर  की  गुमटियां को हटाने की कार्रवाई की गई है।

वही कुछ अस्थाई पट्टे वाले लोगो को अन्य जगह भूमि भी आवंटित की गई है।


इनका कहना है

यह भूमि सर्वे  क्रमांक 1125 /2 /2 कलेक्टर महोदय ने खेल भूमि के लिए आरक्षित कर रखी है जिसका  कुल रकबा 1.650 हेक्टेयर है जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था उसको हटाने के लिए नगरी प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई है। कुछ 7 ,8 परिवारों जिनके पास  पूर्व में अस्थाई पट्टे थे उन्हें अन्य जगह भूमि आवंटित की गई है।

राकेश मोहन त्रिपाठी एसडीएम सारंगपुर

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट