
जबरन मकान खाली करने गये लोगों पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 28, 2022
- 377 views
भिवंडी।। भिवंडी के दरगाह रोड़ पर स्थित एक इमारत से जबरन मकान खाली करवाने का मामला प्रकाश में आया है। वही पर मकान नहीं खाली करने पर महिला के साथ मारपीट करने की घटना भी हुई है। भोईरवाडा पुलिस ने महिला की शिकायत पर 6 नामजद व अन्य चार - पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार दर्गारोड़ स्थित आसरा अपार्टमेन्ट के दूसरे मंजिल, घर नंबर 203 में श्रीमति सना तौसिफ अहमद उर्फ सैफी अंसारी (32) रहती है। शनिवार दोपहर तीन बजे के दरमियान समरूबाग निवासी तौसिफ अहमद, जिशान , जिशान की माॅ,जिशान की पत्नी, जिशान की बहन, आसिफ अंसारी व अन्य चार- पांच लोगों ने आकर कहा कि यह घर मेरा है। तुम अभी इसे खाली करों। जिसे मना करने पर जिशान अपने अन्य साथियों के मदद से सोफा,वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन अन्य कीमती समान घर के बाहर निकाल कर फेंक दिया। इसके आलावा जिशान ने गाली देते हुए महिला सैफी अंसारी के साथ मारपीट की। भोईरवाडा पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आर.पी. दराडे कर रहे है।
रिपोर्टर