सर्वोदय पब्लिक स्कूल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम व बाल मेले का आयोजन


तलेन 

नगर के सर्वोदय पब्लिक स्कूल परिसर में शुक्रवार को, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बाल मेला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की  अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव ने की। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बी.  एस.बिसोरिया, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर्वत सिंह यादव, विशेष अतिथि नरेंद्र यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष अकोदिया उपस्थित थे। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा। विद्यालय परिसर में जगह-जगह विद्यालय के बच्चों ने अनेक व्यंजनों के स्टाल लगाएं वह साथ ही विद्यालय बच्चों ने आकर्षक रंगोली व विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। इस मौके पर अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कार  भी वितरित  किए गए ।इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक गण, छात्र छात्राओं के अभिभावक गण सहित कई लोग पहुंचे। मेले के समापन पर प्राचार्य हेमराज यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट