स्वर्गीय मनोज यादव की स्मृति में हुआ मेराथन दौड़ का आयोजन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 02, 2022
- 392 views
तलेन ।। शुक्रवार को नगर तलेन में स्वर्गीय मनोज यादव की स्मृति में मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया, इस मैराथन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस मैराथन दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पूर्ति सोनी कुरावर ,द्वितीय स्थान पायल कछावा कुरावर ,तृतीय स्थान गायत्री भिलाला भीलखेड़ा , तथा बालक वर्ग में प्रथम स्थान अंकित मेवाड़ा शुजालपुर, द्वितीय स्थान पवन राजपूत शुजालपुर ,तृतीय स्थान नीरज मेवाड़ा शुजालपुर ने प्राप्त किया, सभी विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि,नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा, थाना प्रभारी शैलेश चंद्र कर्नाटक, ,हिंदू धार्मिक उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रर सिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि कैलाश मोहन यादव, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरिता सहगल, मनमोहन यादव, विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव,मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहम्मद अशफाक खान द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए तथा सांत्वना पुरुष्कार स्वरूप बालक और बालिका वर्ग में इक्कीस स्थान तक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी शील्ड प्रदान की गयी ।
इसके पूर्व मंचासीन अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में पूर्व सैनिक गोपाल परमार सरपंच टीकोद, पूर्व सैनिक मनोज यादव तलेन ,पूर्व सैनिक लखन यादव पडल्यादान ,पूर्व सैनिक मानसिंह यादव का सम्मान किया गया, ततपश्चात कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार संजय बना इकलेरा, सुनील गंगापारी कांसरोद,प्रमोद सक्तावत , मानसिंह यादव तलेन का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश चंदेल द्वारा किया गया.आभार कार्यक्रम के संयोजक एवं तलेन मेराथन दौड़ के सूत्रधार मानसिंह यादव द्वारा व्यक्त करते हुए स्व. श्री मनोज जी यादव के श्री चरणों में नमन करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
रिपोर्टर