
जन वितरण प्रणाली के डीलर पर लूट खसोट का पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों ने लगाया आरोप
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 03, 2022
- 275 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत भादौला पंचायत के भुड़वा ग्राम स्थित, जन वितरण प्रणाली के डीलर तेतरा खातून पर भदौला पंचायत के सरपंच सहित, गांव के अधिसंख्य ग्रामीणों द्वारा राशन वितरण में लूट खसोट का आरोप लगाया गया है। आपको बताते चलें कि ग्रामीणों का कहना है कि जन वितरण प्रणाली के डीलर द्वारा समय पर राशन नहीं दिया जाता है। दो-दो महीने का अंगूठा लगवा कर भी राशन वितरण नहीं किया जाता है। साथ ही डीलर के द्वारा अपने ही परिवारिक सदस्यों के नाम से अनेकों राशन कार्ड तैयार कराया गया है, जिसमें की अवैध नाम भी जोड़ा गया है। जबकि जो जन वितरण के प्रणाली के उचित लाभार्थी के योग्य हैं उनका राशन कार्ड नहीं बनवाया गया राशन कार्ड बनवाने के लिए कहने पर जन वितरण प्रणाली के डीलर द्वारा 3000 से ₹5000 तक का मांग किया जा रहा है।पंचायत के सरपंच दिलीप सिंह के साथ ही ग्रामीणों द्वारा इस संदर्भ में जन वितरण प्रणाली के डीलर के विरुद्ध, कार्यवाही हेतु जिला पदाधिकारी कैमूर से आवेदन के माध्यम से शुक्रवार को गुहार लगाया गया है। जिस संदर्भ में जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा यह आश्वासन दिया गया, कि जांच कर उचित कार्यवाही किया जाएगा। मामले को संज्ञान में आने के बाद संवाददाता द्वारा जब इस संदर्भ में कुदरा प्रखंड जन वितरण प्रणाली पदाधिकारी अरविंद कुमार से बात किया गया, तो उन्होंने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं था। अब संज्ञान में आया है तो जांच जरूर किया जाएगा। और गलत पाए जाने पर जन वितरण प्रणाली के डीलर पर कठोर से कठोर कार्रवाई किया जाएगा। अब देखना यह है कि यहां के पदाधिकारी कहां तक जांच करते हैं, और जन वितरण प्रणाली के डीलर पर क्या कार्यवाही करते हैं। क्योंकि कैमूर जिला में अक्सर यह देखने को मिलता है कि जांच के नाम पर ही मामले को दबा कर रखा दफा कर दिया जाता है।
रिपोर्टर