रईस स्कूल रिश्वत कांड: 60 हजार की लाच लेते शिक्षक व मुख्याध्यापक रंगेहाथ गिरफ्तार

ठाणे एसीबी की कार्रवाई से शिक्षण क्षेत्र में हड़कंप।


भिवंडी। शिक्षण संस्था में सेवा देनेवाले दो शिक्षकों की रिश्वतखोरी ने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भिवंडी स्थित रईस हाई स्कूल अ‍ॅण्ड जूनिअर कॉलेज के शिक्षक और मुख्याध्यापक को 60 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई 1 मई को ठाणे ACB की टीम द्वारा की गई।

शिकायतकर्ता एक सेवानिवृत्त कर्मचारी है, जिसने ACB को लिखित में बताया था कि स्कूल प्रशासन द्वारा उसकी डुप्लीकेट सर्विस बुक बनवाने और उस पर वेतन आयोग की जानकारी व मोहर लगाने के एवज में 50,000 से 60,000 रूपये की मांग की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद 20 और 21 मार्च को लाच मांग की पुष्टि हुई, जिसमें यह सामने आया कि शिक्षक शहाजान मोहम्मद अली मौलाना (54) और मुख्याध्यापक जियाउर रहमान अंसारी (52) ने मिलकर रिश्वत की मांग की थी,1 मई को जाल बिछाया गया और जैसे ही शिकायतकर्ता ने 60 हजार रूपये की नकद राशि शिक्षक शहाजान को सौंपी, ACB ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। मुख्याध्यापक अंसारी को भी सह आरोपी के तौर पर हिरासत में लिया गया, क्योंकि उन्होंने न सिर्फ लाच की मांग का समर्थन किया था, बल्कि शिकायतकर्ता को प्रोत्साहित भी किया। संपूर्ण कार्रवाई पुलिस निरीक्षक अनुपमा खरे के नेतृत्व में की गई। उनकी टीम में राजश्री शिंदे, रूपाली देसाई, बालू कडव, पद्माकर पारधी और विनोद जाधव शामिल थे। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटील व अपर अधीक्षक  संजय गोवीलकर व सुहास शिंदे के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट