
IPL सट्टेबाजी का गोरखधंधा उजागर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 05, 2025
- 189 views
मनसे ने पुलिस उपायुक्त को सौंपी शिकायत
‘महादेव बुक’ और भावेश बुक्की पर गंभीर आरोप
भिवंडी। आईपीएल शुरू होते ही भिवंडी में सट्टेबाजी का नेटवर्क तेज़ी से फैलने लगा है। क्रिकेट प्रेम के नाम पर चल रहे इस अवैध धंधे को लेकर अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मोर्चा खोल दिया है। मनसे पदमानगर के विभागीय अध्यक्ष सुरेश तौटी ने परिमंडल-2 के पुलिस उपायुक्त कार्यालय में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें शहर में सक्रिय सट्टेबाजों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत पत्र में कहा गया है कि भिवंडी के कई क्षेत्रों में कुछ असामाजिक तत्व आईपीएल मैचों पर अवैध सट्टा चला रहे हैं, जिससे स्थानीय युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। कई युवक इस दलदल में फंसकर आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से तबाह हो रहे हैं।
शिकायत में खास तौर पर ठाणे जिले के कुख्यात सट्टेबाज ‘महादेव बुक’ और उसके साथी भावेश बुक्की का नाम लिया गया है। आरोप है कि ये लोग एजेंटों के माध्यम से शहरभर में सट्टेबाजी फैला रहे हैं। इसके चलते न सिर्फ अपराध बढ़ रहा है बल्कि युवा पीढ़ी भी बर्बादी की राह पर जा रही है।
सुरेश तौटी ने पुलिस से मांग की है कि इन सट्टेबाजों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए एक स्थायी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो मनसे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। भिवंडी के नागरिकों में इस मुद्दे को लेकर भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने आंखें मूंदे रखीं, तो सट्टेबाजी का यह जाल और भी गहरा हो जाएगा। लोगों ने पुलिस से त्वरित और कठोर कदम उठाने की मांग की है।
रिपोर्टर