भिवंडी पंचायत समिति के अभियंता को 2.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए ACB ने रंगेहाथ पकड़ा

भिवंडी।  भिवंडी पंचायत समिति के निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है, जहां विभाग के शाखा अभियंता प्रमोद जुमले को 2 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई ACB की टीम ने सोमवार शाम उनके कार्यालय में योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ठेकेदार ने पडघा ग्राम पंचायत क्षेत्र में आंतरिक बंद नालियों का निर्माण कार्य पूरा किया था। इसके साथ ही तीन अन्य कार्यों के बिलों का भुगतान पहले ही किया जा चुका था। इन सभी बिलों को अंतिम रूप से मंजूरी देने के एवज में अभियंता प्रमोद जुमले ने ठेकेदार से कुल 2.40 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। ठेकेदार ने यह मामला ACB ठाणे के समक्ष दर्ज कराया, जिसके बाद 21 अप्रैल को सत्यापन के दौरान अभियंता द्वारा 2.20 लाख रुपये की रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद ACB ने जाल बिछाया और सोमवार शाम जैसे ही जुमले ने यह राशि स्वीकार की, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ACB की इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक धर्मराज सोनके ने किया। उनके साथ निरीक्षक जयश्री पवार, सहायक निरीक्षक विनोद जाधव और बालक कडवठ की टीम शामिल थी। टीम ने गवाहों की उपस्थिति में अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा।गिरफ्तारी के बाद अभियंता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट