
जीविका ग्रामीण बाजार का किया गया जीविका कार्यालय पर शुभारंभ
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 14, 2022
- 222 views
नुआंव, कैमूर ।। नुआंव प्रखण्ड स्थित जीविका कार्यालय पर ग्रामीण बाजार का उद्घघाटन किया गया। जहां कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों का जीविका दीदियों द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किए। उद्घघाटन के दौरान मुख्य अतिथि सहित अन्य आगन्तुकों ने ग्रामीण बाजार में उपलब्ध सामानों से अवगत हुए। प्रखंड परियोजना प्रबंधक (बीपीएम) सुधांशु शेखर ने जानकारी उपलब्ध देते हुए कहा कि फिलहाल बाजार में 90 प्रकार की खाद्य पदार्थ सामग्री मौजूद हैं। जिसमें प्रत्येक परिवार में प्रयुक्त मात्रा होने वाले सामंग्री जैसे-: गुड़, चावल, आटा, दाल, बेसन, नमक, तेल, सर्फ, साबुन, चिप्स, बिस्किट, मसाले इत्यादि जैसे सामान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जीविका महिला द्वारा संचालित इस ग्रामीण बाजार के खुलने से जीविका दीदियों को काफी सुविधाएँ मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले खुदरे दुकान के लिए यह प्रखंड स्तरीय बाजार के थोक सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य करेगा। जहां जीविका दीदियों को चार हजार तक के क्रेडिट की सुविधा के साथ ही खुदरे बाजार के विपरीत ज्यादा प्राप्त हो सकेगा। वहीं कैमूर जिलें के नुआंव प्रखण्ड में पहली बार 100 समूहों का जीविका दीदियों के द्वारा जीविका कार्यालय पर बुधवार को नुआंव के ग्रामीण बाजार का उद्धघाटन किया गया। जिसमें ग्रामीण बाजार में जीविका अध्यक्ष, कांति देवी, सचिव मंजु देवी, कोषध्यक्ष सोनी देवी, अलोक सर, उत्कर्ष शुक्ला, राघवेंद्र सर, सुधांशु शेखर, एसी नवीन कुमार, और जीविका कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्टर