ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमुर ।। कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर कुदरा ओवर ब्रिज के पास, रेलवे लाइन को पार करने करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से नव युवक की मौत। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गंगवलिया ग्रामवासी धीरज कुमार उम्र लगभग 19 वर्ष पिता स्वर्गीय अनिल राम रविवार देर शाम को किसी कार्य से कुदरा बाजार आया हुआ था, रेलवे लाइन को पार करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गया। स्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा समीप के निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया, डॉक्टरों द्वारा जांच करने के उपरांत यह बताया गया कि व्यक्ति की मौत हो चुका है।परिजनों द्वारा शव को लेते हुए गांव पहुंचकर सोमवार की सुबह अंतिम क्रिया कर्म किया गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट