
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 94वीं जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय में मनाई गई
- श्याम नारायण मौर्य, संवाददाता आजमगढ़
- Oct 15, 2025
- 4 views
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय में देश के पूर्व राष्ट्रपति, सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं मिसाइल मैन के नाम से विख्यात भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 94वीं जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक मनाई गई।इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन संघर्ष, सादगी, ईमानदारी और देश के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है। उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में बराबरी और न्याय स्थापित किया जा सकता है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा व आरएसएस दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के महापुरुषों का अपमान करती हैं। सपा कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों और समाजवादी सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए।कार्यक्रम में विधायक अखिलेश यादव, जिला उपाध्यक्ष राम प्यारे यादव, सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामानुजन सिंह, अब्दुल्ला, राजेश यादव, संतोष कुमार गौतम, जी.एस. प्रियदर्शी, दीपचंद विशारद, हरिश्चंद्र यादव, सना परवीन, सिंगारी गौतम, कुणाल मौर्य, श्रीराम यादव, मनोज यादव, विकास प्रजापति, केदार यादव, गीता गिरी, रामसमुझ राम, लालचंद मास्टर सहित अनेक सपा कार्यकर्ता उपस्थित
रिपोर्टर