कैमूर जिला मुख्यालय शहर भभुआं में अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर किया हत्या, परिजन आक्रोशित मुख्य चौक का आवागमन हुआ घंटों बाधित
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Oct 15, 2025
- 106 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिला के मुख्यालय शहर भभुआंं वार्ड क्रमांक 15 निवासी एक व्यक्ति की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित परिजनों ने जिला मुख्यालय शहर भभुआं के प्रमुख एकता चौक का घंटों आवागमन किया बाधित। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 15 निवासी स्वर्गीय बसंत मल्लाह के पुत्र रामलाल मल्लाह को एक अपराधी द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया गया, आसपास उपस्थित लोगों द्वारा तत्काल सदर अस्पताल भभुआं पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा जांच के क्रम में मृत पाया गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को जिला मुख्यालय शहर के प्रमुख एकता चौक पर रखकर आवागमन को पूर्ण रूप से बाधित कर दिया। प्रशासन द्वारा परिजनों को निष्पक्ष जांच और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दें आवागमन का परिचालन कराया गया। घटना के संबंध में मौके पर उपस्थित एक प्रत्यक्षदर्शी लड़के का आरोप है कि शेरू नामक एक व्यक्ति ने रामलाल को गोली मारी है। वही संदर्भ में भभुआं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से जब जानकारी लिया गया, तो उन्होंने बताया कि स्थल से व स्थानीय लोगों से जानकारी लेने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।


रिपोर्टर