श्री सम्मेद शिखर जी बचाओ आंदोलन के समर्थन में दिया ज्ञापन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 21, 2022
- 617 views
तलेन ।। बुधवार को सकल दिगंम्बर जैन समाज एव समस्त हिन्दू समाज तलेन द्वारा नगर में रैली निकालकर टप्पा कार्यलय में महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री झारखंड , व केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया जिसमे कहा गया कि झारखंड स्थित सर्वोच्च जैन तीर्थ एवं पवित्र पर्वत सम्मेद शिखरजी को भारत सरकार एवं झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन केंद्र बनाए जाने की अधिसूचना जारी की गई है। इसके अंतर्गत इस पारसनाथ पर्वत को वन अभ्यारण्य एवं पिकनिक स्थल बनाए जाने का प्रस्ताव है। सरकार इस निर्णय का सकल दिगंबर जैन समाज व हिंदु समाज विरोध करता है तथा इस मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश जारी कर अल्पसंख्यक जैन समाज के साथ न्याय किया जाए ।इस मौके पर ओम जैन, भानु जैन, कमल जैन ,प्रवीण जैन , बंसन्त जैन, मनोज जैन , रिंकू जैन, हिन्दू धर्मिक समिति अध्यक्ष चन्दर सिंह यादव , भारत सिंह यादव ,कैलाश यादव, संजय भट्टर ,राजेन्द्र अग्रवाल ,पंकज अग्रवाल पार्षद राधेश्याम यादव ,महेश यादव न प अध्यक्ष प्रतिनधि मुकेश यादव , रामकृष्ण यादव, महेंद्र यादव, सतीश यादव ,आनंद डांगरा, अनिल जोशी राजू महेश्वरी , सहित जैन समाज व अन्य समाज के लोग व महिलाये उपस्थित थीं।
रिपोर्टर