कोरोना के नए वैरियंट से पैनिक न हो जनता : डीएम

जौनपुर ॥ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जनपद के निवासी से अपील की गई है कि कोविड 19 के नये वैरियेन्ट पाये जाने के कारण आम जनमानस को पैनिक होने की आवश्यकता नही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में वर्तमान समय में कोविड का कोई भी केस सक्रिय नही है। जौनपुर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है। कोविड रोगियों की चिन्हिकरण एवं ट्रेसिंग हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन लगभग 800 सेम्पलिंग की जा रही है। जनपद के सभी ब्लाक के समस्त सामु0स्वा0केन्द्रों एवं जिला अस्पताल, टी0बी0 हास्पिटल, जिला कारागार में सेम्पलिंग प्रतिदिन किया जा रहा है। जनपद में 03 एल-2 कोविड चिकित्सालय की तैयारी पूर्ण है। जनपद जौनपुर के 04 तहसीलों में एल-1 प्लस कोविड चिकित्सालय को सक्रिय कर दिया गया है। जनपद में 475 बेड की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। जनपद के 14 स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित है। जो आवश्यकता अनुसार आक्सीजन की कमी को पूर्ण कर सकता है। 20 एच0एफ0एन0सी0, 20 वैन्टीलेटर, 12 बाइपैप मशीन, 652 (5 लीटर) ऑक्सीजन कान्सिट्रेन्टर, 100 (7 लीटर) ऑक्सीजन कान्सिट्रेन्टर, 363 (10 लीटर) ऑक्सीजन कान्सिट्रेन्टर, बड़ा आक्सीजन सिलेण्डर 163, छोटा आक्सीजन सिलेण्डर 237, ग्रामीण निगरानी समिति की संख्या 220, अर्बन निगरानी समिति की संख्या 84 इसी तरह अर्बन आर0आर0टी0 टीम की संख्या 03, ग्रामीण आर0आर0टी0 टीम की संख्या 40 सभी शहरी एवं ग्रामीण आर.आर.टी. टीम, निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है। कोविड अस्पतालो में मौकड्रील करने हेतु आदेश दिया गया है। जनपद में अब तक जॉच किये गये सेम्पल की संख्या 1920183 है जिसके सापेक्ष पिछले दिनों 25284 केस घनात्मक पाये गये थे।उन्होंने अवगत कराया है कि जनपद में 18 नवम्बर 2022 के बाद से कोई कोविड पाजिटीव केस नही मिला है। जनपद के निवासी को घबराने की जरूरत नही है। जनपद पूरी तरह से ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट के द्वारा कोविड को मात देने को तैयार है जिसमें आप सब के सहयोग से पूर्व की भॉति इस बार भी कोविड को हरायेगें, आपसे निवेदन है कि आप बिना आवश्यक कार्य के भीड़-भाड़ की जगहो पर जाने से बचे। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे, मास्क का प्रयोग करे। लक्षणयुक्त होने की स्थिति में निकट सेम्पलिंग स्थानो पर जाकर सेम्पलिंग कराये। कोविड 19 से सम्बन्धित सहयोग लेने हेतु एन्टीग्रेटेट कोविड कमाण्ड सेन्टर नम्बर-05452-260666, 05452-260501 पर डायल करे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट