अमलार मंडल का संघ शिविर हुआ संपन्न

तलेन ।। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड पचोर,के उपखंड बावड़ीखेड़ा  में   दो दिवसीय अमलार मण्डल का    मण्डल शिविर   सरस्वती शिशु मंदिर बावड़ीखेड़ा में  संपन्न हुआ। शिविर   24 दिसंबर शनिवार शाम 5 बजे से प्रारंभ होकर  25 दिसम्बर रविवार को समापन  हुआ। मंडल अमलार में आने वाले सात गांव के 203 स्वयं सेवक  शिविर में शामिल हुए, जिसमे शाखा विस्तार , दृष्टि करण एवं आगामी लक्ष्यों पर प्रशिक्षण  हुआ।  शिविर मे  शारीरिक मानसिक ,बौद्धिक ,विकाश हेतु  प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट