मां हीराबेन के निधन पर शोक सभा
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Jan 02, 2023
- 219 views
डोभी ॥ जौनपुर स्थानीय क्षेत्र के मढ़ी मठियां गांव में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर ब्रह्मदेव सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। जिसमें डोभी ब्लाकअध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी हिमांशु रघुवंशी एवं लोकसभा मछलीशहर जिलामंत्री महेंद्र प्रजापति ने मां हीराबेन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संचालनकर्ता संदीप प्रजापति ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जिस पूज्य माता ने भारतवर्ष को सदगुण संपन्न तपस्वी विश्व का श्रेष्ठ राजनीतिक श्री नरेंद्र मोदी भारत माता की सेवा में समर्पित किया है, ऐसी मां को बारंबार नमन है। उपस्थित संजय तिवारी,शिवाजी सिंह, सच्चिदानंद सिंह,अच्छेलाल राजभर, राकेश चौहान, आसरावती,तेजा,कौशल्या,चंदा मुन्ना आदि सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर पुण्यआत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की।
रिपोर्टर