
मुंबई के के.पी.बी.हिंदुजा वाणिज्य विद्यालय के तत्वावधान में पहाड़ों और प्रकृति को कचरा मुक्त करने की पहल
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Jan 09, 2023
- 445 views
मुंबई ।। के.पी.बी की डीएलएलई यूनिट ( लाइफलाॅग लर्निंग एन्ड एज्युकेशन ) हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने मुंबई प्लॉगर्स के सहयोग से शनिवार, 7 जनवरी, 2023 को हिंदुजा महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ मीनू मदलानीजी, संयोजिका डॉ. मृणालिनी श्रृंगारे एवं डाॅ. कैलाश कागडेजी के मार्गदर्शन में हमारे पहाड़ों और प्रकृति को कचरा मुक्त बनाकर प्रकृति के संरक्षण के उद्देश्य से खारघर हिल्स को प्लॉगिंग करने की पहल की गई। इस मुख्य आयोजन का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करना था जो अंततः महासागरों को प्रदूषित करता है। मुंबई की संस्थापक सुश्री रश्मि सिंह और उनकी टीम ने ट्रेकिंग और प्लॉगिंग गतिविधियों के साथ छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर छात्रों ने बेकार प्लास्टिक के 10 से अधिक बैग एकत्र किए।
रिपोर्टर