गले पर घूंसा मारकर कर दी हत्या

भिवंडी।। भिवंडी के माणकोनी स्थित एक गोदाम से काम कर पैदल जा रहे मजदूर से सड़क के किनारे खड़े ड्राइवर को धक्का लगने के कारण हुए विवाद में ड्राइवर ने मजदूर के गले पर घूंसा मारकर हत्या कर देने की घटना घटित हुई है। इस घटना की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुँची नारपोली पुलिस ने ड्राइवर के विरूद्ध गुनाह क्र. 26/2023, भादंवि की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नन्हेलाल उर्फ नंदलाल झरीहग सरोज (40) गोदाम से काम कर रात्रि 9 बजे पैदल ही माणकोनी गांव जा रहा है। इस दरमियान साई प्रसाद होटल के सामने सड़क के किनारे खड़े ड्राइवर अजय महादेव पाटोले को धक्का लग गया। जिससे नाराज़ होकर अजय ने उसको गाली गलौज व झगड़ा करते हुए उसके गले पर घूंसा मार दिया। जिसके कारण मृतक  नन्हेंलाल सड़क किनारे गिर पड़ा और गंभीर चोटे आयी, कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गयी। घटना स्थल पर नारपोली पुलिस पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिवदास शिरसाट की शिकायत पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विठ्ठल बढे़ कर रहे है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट