
उड़ान पुल पर फैले इंटरनेट केबल हो सकते हैं जानलेवा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 17, 2023
- 233 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत विभिन्न उड़ान पुलों के बिजली खंबो पर निजी व्यक्तियों द्वारा पालिका प्रशासन के किसी प्रकार की अनुमति ना लेते हुए इंटरनेट केबल को ले जाया गया है। इन केबल के टूटने से कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। बतादें कि मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उड़ान पुल ,स्वं राजीव गांधी उड़ान पुल, बालासाहेब ठाकरे उड़ान पुल और धामणकर उड़ान पुल पर पालिका की ओर से बिजली के खंबे लगाऐ गये है। जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी पालिका के विद्युत विभाग के पास है। इसी बिजली के खंबों पर निजी व्यक्तिओं द्वारा केबल व इंटरनेट केबल के वायर ले जाया गया है। हालांकि पिछले वर्ष जागरूक नागरिकों की शिकायत पर पालिका के विद्युत विभाग द्वारा मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उड़ान पुल, बंजारपट्टी नाका पर ऐसे वायरों पर कार्रवाई कर खंडित कर दिया था।किन्तु देखते देखते शहर के चारों उड़ान पुलों पर लगे बिजली खंबों के सहारे निजी व्यक्तिओं द्वारा वायरों का जाल बिछा दिया गया है। मनमाने तरीके से ले जाया गया केबल व इंटरनेट केबल को उड़ान पुल को पार भी करवाया गया है। पिछले सप्ताह बाला साहेब ठाकरे उड़ान पर पतंग के मांझे में मोटरसाइकिल सवार का गला फंसने के कारण श्वास की नली कट गयी थी।जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौंत हो गयी थी। इन्ही उड़ान पुलों पर अवैध रूप से ले जाया गया केबल व इंटरनेट केबल के कारण ऐसे घटना की पुनरावृत्ति होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिसे देखते हुए बिजली खंबों के सहारे ले जाया गया केबल व इंटरनेट केबल को हटाने की मांग शहर के दक्ष नागरिकों ने पालिका आयुक्त से की है।
रिपोर्टर