पीएफ खाताधारकों एवं पेंशन धारकों के समस्याओं का समाधान के लिए कार्यशाला का आयोजन

भिवंडी।। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ठाणे (उत्तर) क्षेत्रीय कार्यालय ने पीएफ खाताधारकों और पेंशन धारकों की समस्याओं के समाधान के लिए अतिरिक्त केन्द्रीय भविष्य निवार्ह निधि आयुक्त नं.भा.अडूरकर की अध्यक्षता में अपने विभाग में 4 स्थानों पर "निधि आपके निकट-2.0" कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम पूरे भारत में एक साथ आयोजित किया गया था।  इस दरमियान प्रवर्तन अधिकारी जयंत जाखड़ी ने वन्हालादेवी माता मंगल कार्यालय भिवंडी में उपस्थित नियोक्ताओं, ठेकेदारों, भविष्य निधि सदस्यों, कर्मचारियों, संघ के पदाधिकारियों एवं पेंशनधारियों को भविष्य निधि के बारे में जानकारी दी और उपस्थित कर्मचारियों को पेंशन एवं भविष्य निधि समस्याओं का निपटारा भी किया। भविष्य निधि कार्यालय ठाणे की सौ.माधवी सरक, अभय सरदेसाई भी उपस्थित थे। भविष्य में ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल और किरण तायडे ( CAFO) के सहकार्य से संपन्न हुआ। इसके आलावा क्षेत्रीय कार्यालय ठाणे उत्तर ने ठाणे, कल्याण और उल्हासनगर में भी कार्यक्रम आयोजित किया। इन कार्यक्रमों में प्रवर्तन अधिकारी मितेश राजमाने RC - द्वितीय, शिवांग शेठ RC - द्वितीय, सिंधु नायर, आलोक वर्मा, सचिन पगारे ने मार्गदर्शन दिया और "निधि आपके निकट-2.0" अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। प्रवर्तन अधिकारियों ने  नियोक्ताओं और ठेकेदारों से संगठित और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों और कर्मचारियों को भविष्य निधि सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की अपील की गी। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी सुनील धाऊ झलके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट