पालिका ने बड़े बकायादार पर कार्रवाई कर अभय योजना में वसूले 24 लाख रूपये

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका प्रशासन ने बकायादारों के संपत्ति कर में अभय योजना अंर्तगत 100 प्रतिशत ब्याज माफी दी है। वही पर पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने नागरिकों को इस ब्याज माफी योजना का लाभ लेने की अपील की है। इसके साथ ही बकायादारों द्वारा इस योजना में बकाया टैक्स भुगतान ना करने पर उनकी संपत्तियां सील कर नीलामी करने के लिए सभी सहायक आयुक्तों को निर्देश भी जारी किया है। इसी के तहत प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव, कार्यालयीन अधीक्षक मकसूम शेख, कर निरीक्षक रविन्द्र वारघड़े, वसूली लिपिक चंद्रकांत भोईर आदि वसूली टीम ने पोगांव स्थित घर क्रमांक 127/ जी पर कार्रवाई कर बकाया टैक्स 24, 26,025 रूपये वसूल कर पालिका के राजस्व में वृद्धि की है। बाकायदारो पर लगातार हो रही कार्रवाई से हड़कप मचा हुआ है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट