रेडिमेंड कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों सामान खाक

ब्यूरो चीफ चंदौली अलीम हाशमी की रिपोर्ट


चंदौली सकलडीहा ।। नईबाजार कस्बा में किराये पर पिपरी गांव निवासी विकास राय की रेडिमेड कपड़े की दुकान है। मंगलवार को दुकानदार दुकान बंद करके घर चला गया था। अज्ञात कारणों से दुकान में आग लगने से करीब चार से पांच लाख की कपड़ा सहित पन्द्रह सौ नगदी जलकर खाक होगया। सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकानदार परेशान होगया। मौके पर पहुंची नईबाजार चौकी प्रभारी घटना का मुआयना किया। तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गये।

नई बाजार कस्बा में सकलडीहा सैयदराजा मार्ग पर अमर कटरा में पिपरी निवासी विकास राय की कपड़े की दुकान है। मंगलवार को शाम दुकानदार विकास राय दुकान बंद कर घर चला गया। देर रात अज्ञात कारण से आग लगने से उसमें रखा रेडिमेट कपड़ा, साड़ी सहित काउंटर व करीब पन्द्रह सौ रूपया जलकर राख हो गया । दुकान से धूंआ निकलते देख ग्रामीणों ने दुकानदार को सूचित किया। आनन फानन में दुकान मालिक दुकान का शटर खोल तो देखा कि उसमें रखा का पूरा समान धू धू कर जल रहा था। ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया । तबतक सारा सामान राख होगया था। घटना को लेकर दुकानदार सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था। इस बाबत चौकी प्रभारी भूपेश चन्द्र कुशवाहा ने बताया शार्ट सर्किट के कारण रेडिमेड कपडे़ की दुकान में आग लग गयी है। जिसका तहरीर दुकानदार द्वारा दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट