जिले में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा शालू को तहसीलदार ने किया सम्मानित

चन्दौली ।। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा विगत दिनों जिला स्तरीय पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2022-23 का चंदौली जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालीं छात्रा शालू यादव के सम्मान समारोह का आयोजन सूर्या जूनियर हाई स्कूल सदर चंदौली के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर तहसीलदार सतीश कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक और जिले के ब्रांड एम्बेसडर स्वीप राकेश यादव रौशन थे। अतिथिगणों के द्वारा दोनों छात्रा को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर तहसीलदार सतीश कुमार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता कड़ी मेहनत और समर्पण से मिलती है। जो छात्र जीवन मे पढ़ाई के प्रति ईमानदार होते हैं, वह सफलता जरूर पाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसी विद्यार्थी के सफल होने का मतलब है कि उसके गुरुजनों और माता-पिता ने उसकी सफलता के लिए बड़ा त्याग किया है।

विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि आज सूर्या स्कूल से एक छात्रा ने जिले में टॉप किया है, कल दस विद्यार्थी टॉप करेंगे, यह लक्षण यहां के बच्चों में दिख रहा है। विशिष्ट अतिथि ब्रांड एम्बेसडर स्वीप राकेश यादव रौशन ने कहा कि सफलता कोई रास्ते मे पड़ी वस्तु नहीं है, जिसे उठाकर कोई सफल बन जाए। बल्कि सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ता है। जीवन में जो संघर्ष करता है वह निखर जाता है और जो नहीं करता वह बिखर जाता है। इसके पूर्व विशिष्ट अतिथि द्वय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा बेहतरीन कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही सदर तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रितिका गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक राधेश्याम पाल ने और अध्यक्षता अवधेश सिंह ने किया।

इस मौके पर उपेंद्र मौर्य, फेकन मौर्य, बृजेश कुमार, सुरेंद्र मौर्य, कैलाश प्रसाद, राजेन्द्र पाल, रंजना जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट