मारपीट के दौरान हुई मौत मामले में हुई गिरफ्तारी

अलीम हाशमी

चंदौली ।। अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में शराब के नशे में धुत युवकों ने चार फरवरी को चिखना की दुकान पर मात्र 14 रूपये के लेनदेन में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया।जिसमें गांव के ही मिंटू चौहान 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए मुगलसराय एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था । इसमें पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मल्लो देवी व अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि तीसरा आरोपी राम नगीना उर्फ छोटू उर्फ खेसारी फरार हो गया था। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तीन दिन के अंदर तीसरे को भी कैली स्टैंड के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। इसके निशानदेही पर राड भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार करने वालों की में मुख्य रूप से थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह,एस आई मुकेश कुमार तिवारी, जितेंद्र चौहान, रमेश चौहान शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट