शिक्षा से ही देश का समग्र विकास संभव: लाल बिहारी यादव

शिक्षक विधायक ने नवनिर्मित सभागार का किया उद्घाटन


 देश के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी: शैलेंद्र यादव ललई


शाहगंज ।। खुटहन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विकास इंटर कॉलेज में 7 फरवरी को सदस्य विधान परिषद व शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव ने नव निर्मित सभागार का फीता काटकर उद्घाटन किया। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत गीत से किया गया ।बतौर मुख्य अतिथि के रूप में  अपने विचार व्यक्त करते हुए एमएलसी ने कहा कि इस विद्यालय के छात्रों ने  हमेशा से अपनी प्रखर मेधा से उत्कृष्ट अंको से परीक्षा उत्तीर्ण करके विद्यालय परिवार,अपने माता पिता तथा क्षेत्र का गौरव बढ़ाने का काम किया है।उन्होंने कहा कि बच्चों का समग्र विकास शिक्षा से ही संभव है।उन्होंने कहा कि गुरु ही देश के विकास की आधारशिला होता है। शिक्षकों की पुरानी पेंशन छीन कर सरकार देश के विकास की नींव को कमजोर कर रही है। जिसे बहाल कराना हम सबका उद्देश्य है।

विशिष्ट अतिथि सपा सरकार में रहे पूर्व ऊर्जा एवं नियोजन राज्यमंत्री शाहगंज के पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि शिक्षा से ही देश का सर्वांगीण विकास हो सकता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि शिक्षित होने से ही नागरिक अपने संवैधानिक,लोकतांत्रिक व नैतिक अधिकारों के प्रति जागरूक होता है।पूर्व विधायक ने अपने वक्तव्य में शिक्षा को सामाजिक उत्थान के लिए जीवन का अभिन्न अंग बताया।प्रबंधक रमेश यादव ने उपस्थित अतिथियों आगंतुकों के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि शिक्षा से ही नागरिक अपने कर्तव्यों को समझता है। अर्थशास्त्र प्रवक्ता लाल बहादुर यादव ,हिंदी प्रवक्ता राम अकबाल यादव व डा. सुनील कांत तिवारी ने भी अपने विचार प्रकट किए।अध्यक्षता  विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा तथा संचालन ईश्वर देव यादव ने किया। विनय कुमार वर्मा जिलाध्यक्ष उ.प्र.मा.शि.संघ ( एकजुट) द्वारा शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर आधारित 16 सूत्रीय ज्ञापन तथा अटेवा पेंशन बहाली मंच द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ज्ञापन सौंपा।प्रधानाचार्य नियुक्ति प्रक्रिया में  बदलाव के लिए शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा।मौके पर रामकुमार यादव,फतेह बहादुर यादव,केशव मौर्य, वीरेंद्र मिश्र,नीरज यादव ,रामराज,सतिराम यादव, रविंद्र गुप्ता,हरिश्चंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट