महाशिवरात्रि के दिन बाबा मंदिर में वीआईपी दर्शन पर संपूर्ण प्रतिबंध, वीआईपी सुविधा रहेगी पूरी तरह बंद

 देवघर ।। शिवरात्रि के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टिकोण से वीआईपी दर्शन पर संपूर्ण प्रतिबंध रहेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से महाशिवरात्रि के अवसर पर वीआईपी सुविधा पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपील की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण एवं पूजा अर्चना हेतु वीआईपी दर्शन अथवा आउट ऑफ टर्न दर्शन की सुविधा प्रदान नहीं की जायेगी। इस संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से आम जनों एवम सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करें एवं बाबा बैद्यनाथ मंदिर में वीआईपी या आउट ऑफ टर्न सुविधा हेतु अनुरोध न करें। ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण करने के लिए देश-विदेश से पहुंचते हैं। ऐसे में आम जनों की सुविधा, उनके जान-माल की सुरक्षा एवम विधि व्यस्था के संधारण के दृष्टिकोण से वीआईपी दर्शन की सुविधा को प्रतिबंधित किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट