रेलवे सुरक्षा बल डेहरी ऑन सोन के हत्थे चढ़ा एक मोबाइल चोर का गिरोह का सदस्य
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Feb 27, 2023
- 142 views
चन्दौली, डीडीयू नगर ।। त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों के सामानों की चोरी व नशा खुरानी रोकथाम के लिए निरीक्षक प्रभारी डेहरी ऑन सोन रामविलास राम के निर्देशन में मेल ट्रेनों में चेकिंग के दरम्यान हेतु बनाए गए टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन प्लेटफार्म संख्या 01 के पश्चिमी छोर के ऊपर गामी पुल के पास एक व्यक्ति नाम मोहम्मद शेख अली, उम्र करीब -24 वर्ष, पिता- मोहम्मद कासिम अंसारी, ग्राम- नवाटोली वार्ड नंबर 23 थाना डाल्टनगंज जिला पलामू (झारखंड ) को मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा गया, । जिसे उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु रेल पीपी डेहरी ऑन सोन को सुपुर्द किया गया। उक्त टीम में सहायक उपनिरीक्षक हरेराम कुमार, आरक्षी अभिमन्यु सिंह रेसुबा पोस्ट डेहरी ऑन एवं हवलदार जनार्दन राय राजकीय रेल पीपी डेहरी ऑन सोन
रिपोर्टर