
देह के ब्यापार में तीन गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Jun 04, 2018
- 564 views
वाराणसी (राजेश कुमार शर्मा)। सिगरा थाना अंतर्गत सोनिया स्थित एक बहुमंजिली व्यावसायिक इमारत की एक दुकान में रविवार की रात देह व्यापार और रेव पार्टी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। मौके से तीन युवको हिरासत में लया गया है। पुलिस ने देह ब्यापार और रेव पार्टी को बात को निराधार बताया। सोनिया स्थित ब्यवसाइक कामप्लेक्स के तीसरे तल पे आडियो वीडियो गाने की मिक्सिंग का स्टूडियो है। पुलिस को सुचना देने वालो का कहना था की कांप्लेक्स में रोजाना लङकिया आती है और देह ब्यापार होता है। वही सीगरा थाने लाये गए तीनो युवको ने बताया की वो बिहार के रहने वाले है। स्टूडियो का दरवाजा बंद कर गाने के धुन पर नाच रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग आए और मारपीट कर तोङफोङ करने लगे तो 100 नंबर पर कॉल कर सूचना दी गई। सीओ चेतगंज ने बताया की तीनो लङके कमरा बंद कर नाच-गा रहे थे और वहा को लङकी नहीं मौजूद नई थी। तीनो से पूछताछ की जा रहे है।
रिपोर्टर