
शासकीय पीएम श्री स्कूल में निशुल्क साइकिल का हुआ वितरण, 137 छात्र छात्राओं को मिली सौगात
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 02, 2025
- 362 views
तलेन । शनिवार को शासकीय पीएम श्री स्कूल तलेन निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा उपस्थित रहे । क्षेत्रीय विधायक श्री शर्मा, ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सारी घटनाएं देखने को मिलती है बच्चे कम अंक आने पर गलत कदम उठा लेते हैं परीक्षा में चाहे कुछ भी परिणाम आए भले ही कम अंक आये पर कभी हिम्मत मत हारना, हम है तो ,भलेही अबकी बार कम अंक आए हैं अगली बार प्रयास करेंगे तो और अच्छे अंक आयगे पर कभी गलत कदम नहीं उठाना। कभी मन में गलत विचार मत लाना कभी मन ग्लानि महसूस नहीं करना । साथ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की देन है जो आज बच्चों को साइकिल मिल रही है, किसानों को सम्मान निधि मिल रही है लाडली बहनों को₹1250 मिल रहे हैं आगे 1500 ओर आने वाले समय में 3000 मिलेंगे हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन जी यादव गरीबों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है और आने वाले में समय अच्छे से अच्छे परिणाम आएंगे सरकार जो करेगी आप सबको आगे दिखेगा। क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक व अतिथियों की मौजूदगी में पीएम श्री स्कूल के कक्षा नवी के 109 छात्र छात्राओं को व कन्या हाई स्कूल की कक्षा नवी की 28 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव, शिक्षा अधिकारी सुनील आर्य , नायब तहसीलदार मनोज शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश सोनी, हरि सिंह केशवाल, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह रुहेला, हिंदू धार्मिक उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रर सिंह यादव, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि भारत सिंह यादव, महामंत्री अजब वंशकार, राधेश्याम पाटीदार, पार्षद कैलाश मोहन यादव, राधेश्याम यादव , महेश यादव , पप्पू अहिरवार , वरिष्ठ भाजपा नेता शिव प्रसाद शर्मा, दिनेश शर्मा, योगेश पाटीदार ,मानसिंह यादव,पवन यादव ,राहुल यादव, मोहन रूहेला, वरिष्ठ नेतागण, पत्रकारगण , विद्यालय स्टाफ , छात्र छात्राएं मौजूद रही। कार्यक्रम संचालन शिक्षक अनिल यादव ने किया व आभार विद्यालय प्राचार्य अशोक पाटीदार ने व्यक्त किया।
रिपोर्टर