पानी सप्लाई कारोबारी से हफ्ता वसूली की कोशिश

मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

भिवंडी। शहर के कारवली रोड इलाके में पानी सप्लाई का कारोबार करने वाले एक युवक से जबरन हफ्ता वसूली की कोशिश की गई। पैसे न देने पर आरोपी ने पहले गाली-गलौच की, फिर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस के अनुसार, फिरोज जुबेर अंसारी, जो कारवली रोड क्षेत्र में पानी सप्लाई का कार्य करते हैं, 28 जुलाई की रात लगभग 8:30 बजे जब अपने काम से लौट रहे थे, तभी पप्पू किराना स्टोर के पास पहुंचा ही था तभी हारून फारूक मोमिन ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान सद्दुद्दीन जमालुद्दीन अंसारी नामक युवक भी वहां पहुंचा और बिना किसी उकसावे के कहा, "ये इलाका मेरा है, बिना पैसे दिए काम नहीं कर सकता," कहते हुए गाली-गलौच कर हाथ से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद, 29 जुलाई की दोपहर करीब 3 बजे, जब फिरोज साबीरा अपार्टमेंट के पास पानी सप्लाई का कार्य कर रहे थे, तो हारून अंसारी ने वहां पहुंचकर फिर से उन्हें रोका और धमकी दी, "हर महीने 5 हजार रुपये देने होंगे, नहीं तो तुझे यहां काम नहीं करने देंगे, हाथ-पैर तोड़ देंगे।" इस दौरान फिर से धक्का-मुक्की और गाली-गलौच की गई। पीड़ित फिरोज ने इस संबंध में भोईवाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों सद्दुद्दीन अंसारी उर्फ तड़ीपार और हारून फारूक मोमिन के खिलाफ गु.रजि.क्रमांक 542/2025,भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(3),115(2),352,351(1)(2) के तहत केस दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष तपासे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट