साइबर ठगों का सटीक हथियार है कॉल स्पूफिंग,रहे सावधान--इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह

चंदौली, इलिया ।। नवागत इंस्पेक्टर सतेंद्र विक्रम सिंह ने थाना क्षेत्र के जनता को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि साइबर ठग लोगों को लूटने के लिए हर दिन नए-नए तरीके ईजाद करते रहते हैं. नये नये तरीको से आपको लूटने की फिराक में रहते हैं.कॉल स्पूफिंग भी ऐसी ही विधा हैं जिसके जरिये सायबर ठग लाखों लोगों को लूट चुके हैं और सावधान ना रहने पर किसी दिन आपको भी चूना लग सकता है।कई ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं जब दिग्गज हस्तियां भी स्पूफ कॉलिंग का शिकार हुई हैं. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार जैकलिन फर्नांडीज भी स्पूफ कॉल का शिकार हो चुकी हैं।साइबर अपराधियों के लिए स्पूफ कॉलिंग एक नया अस्त्र बन गया है. सायबर अपराधी किसी भी  मोबाइल नंबर से कॉल कर आपको लूट सकते हैं. स्पूफ कॉलिंग के मास्टर माइंड ऐसा जाल बिछाते हैं कि ठगे जाने वाले शख्स को जरा भी भनक नहीं लगती कि वह जालसाजों का शिकार बन चुका है. साइबर अपराधी अमेरिका में स्पूफ कॉल के जरिए 57 हजार करोड़ के बिटकॉइन चुरा चुके हैं. भारत में भी ऐसे कई मामले सामने आए जब किसी शख्स को उसके दोस्त के फोन नंबर से स्पूफ कॉल कर ठगों ने लाखों लूट लिए हों.।साइबर क्राइम अंडरवर्ल्ड का नया रूप है. सरकार इसे रोकने के लिए एक तरीका निकालती है तो साइबर अपराधी लोगों को ठगने का नया अस्त्र ढूंढ लेते हैं. ऐसा ही एक नया अस्त्र है स्पूफ कॉल. स्पूफ कॉल के जरिए साइबर अपराधियों ने बिटकॉइन रखने वाले लोगों को निशाना बना कर साल 2021 के अंत तक 770 करोड़ डॉलर चुरा लिए. भारतीय रुपयों में इसकी कीमत 57 हज़ार करोड़ है.

क्या है कॉल स्पूफिंग

ऐसे फोन कॉल को स्पूफ कॉल कहा जाता है जिसमें अपराधी जिसे कॉल करता है उस रिसीवर के फोन में जो नंबर दिखता है, उसे अपराधी तय करता है. कोई भी अपराधी किसी को खुद उस व्यक्ति के किसी रिश्तेदार के नंबर से कॉल कर सकता है, किसी दोस्त के नंबर से कॉल कर सकता है या फिर किसी सेलिब्रिटी के नंबर से भी कॉल कर सकता है. वह भी तब जब अपराधी के पास वो मोबाइल नंबर हो भी ना. यह खतरनाक इसलिए भी है क्योंकि अपराधी आपके नंबर से कॉल करके किसी व्यक्ति को भी ठग सकते हैं. पीड़ित और पुलिस को लगेगा कि फोन आपने किया है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट